CSK vs LSG : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, पहली पारी भी नहीं हो पाई पूरी

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 07:08 PM (IST)

स्पोर्ट डैस्क : आईपीएल 2023 का 45वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स बारिश के चलते रद्द हो गया है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था, लेकिन लखनऊ की पारी के 19.2 ओवर के बाद बारिश के चलते मैच रोक दिया गया था और तेज बारिश के चलते मैच अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई थी। लखनऊ के लिए 7वें नंबर के बल्लेबाज आयुष बडोनी 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। उनके अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ओपनिंग करने आए मनन वोहरा 10 और काइल मायर्स 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद करण शर्मा 9 , मार्कस स्टोइनिस 6 बनाकर चलते बने, जबकि अनुभवी क्रुणाल पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए। निकोलस पूरन 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद के गौतम 1 रन बनाकर आउट हो गए।

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), क्रुणाल पांड्या (c), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News