IPL 2023, PBKS vs GT : रबाडा तोड़ेंगे मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 11:20 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मैच मोहाली में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। पंजाब और गुजरात दोनों टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है। लेकिन नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में पंजाब छठे जबकि गुजरात चौथे स्थान पर है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 2
पंजाब - एक जीता
गुजरात - एक जीता

पिच रिपोर्ट 

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच एक संतुलित ट्रैक है। शुरुआत में गेंदबाजों को सतह से कुछ मदद मिलेगी। हालांकि एक बार सेट हो जाने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। 

मौसम 

मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान मोहाली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। परिस्थितियां क्रिकेट के लिए आदर्श हैं और हमें पूरा खेल मिलेगा। तापमान 21 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

ये भी जानें 

2018 से पंजाब ने मोहाली में खेले गए 11 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है।
कगिसो रबाडा 63 मैचों में 99 आईपीएल विकेट पर हैं। सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट वर्तमान में लसिथ मलिंगा के नाम हैं, जो 70 मैचों में प्राप्त कर चुके हैं। 
शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ 9 पारियों में 139.24 की स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक और उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 96 भी शामिल है। 

संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/भानुका राजपक्षे, सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस/कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल 

Content Writer

Sanjeev