IPL 2023 PBKS vs KKR : पंजाब किंग्स की हार का बड़ा कारण हैं ये 3 क्रिकेटर, ऐसा रहा प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 12:34 AM (IST)

खेल डैस्क : ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स की हार के पीछे शिखर धवन, प्रभसिमरण और सैम कुरैन की खराब परफार्मेंस बड़ी वजह रही। धवन ने भले ही अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी खराब स्ट्राइक रेट टीम पर पारी पड़ गई। मैच खत्म होने के बाद धवन ने हार का ठीकरा टीम में ऑफ स्पिनर के न होने पर फोड़ दिया। धवन ने कहा कि हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह जगह है जहां हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आने पर कुछ रन लुटा रहे हैं। यहां विकेट टर्न दे रहा था। हम हिट कर सकते थे लेकिन नहीं कर पाए। बहरहाल, आइए जानते हैं- कोलकाता से मिली हार की बड़ी वजह-

 

 

शिखर धवन : कोलकाता से मिली शर्मनाक हार की सबसे बड़ी वजह पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन द्वारा 47 गेंदों में केवल 57 रन बनाना भी रहा। कोलकाता को आखिरी ओवर में महज 6 रन चाहिए था। अगर स्कोर 190 से ऊपर होता तो उनके लिए मुश्किल हो सकती थी।

 

 

 

प्रभसिमरण सिंह : सलामी बल्लेबज प्रभसिमरण ने राजस्थान के खिलाफ शुरूआती मुकाबलेे में जरूर 60 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। वह 10 मुकाबलों में 5 बार सिंगल डिजिट पर आऊट हो चुके हैं। इनमें 2 बार जीरो पर आऊट होना भी है। उनके लगातार फेल होने के बावजूद पंजाब प्रबंधन उन्हें ओपनिंग पर आजमा रहा है। यही, कोलकाता के खिलाफ पंजाब की हार की वजह बना।

 

 

सैम कुरैन : 18.50 करोड़ में खरीदे गए सैम कुरैन गेंदबाजी करते हुए सीजन में 7 ही विकेट ले पाए हैं। कोलकाता के खिलाफ 19वें ओवर में सैम ने 20 रन दे दिए। इससे आखिर ओवर में अर्शदीप छह रन नहीं बचा पाए। वैसे भी सीजन में सैम की इकोनमी 10.28 जा रही है जोकि किसी भी रूप में तेज गेंदबाज के लिए आदर्श नहीं कही जा सकती। 


मैच का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी की मदद से पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने कप्तान कप्तान शिखर धवन की अहम पारी व अंतिम समय शाहरुख खान की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 7 विकेट खोकर 180 रनों का लक्ष्य रखा था। धवन ने 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं अंतिम समय शाहरुख खान ने 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता को अंत के ओवरों में रसेल का सहारा मिला रसेल ने 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। अंत के ओवर में रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 


मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह

बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। पंजाब ने 11 में से पांच मुकाबले जीते हैं जबकि छह मुकाबले गंवा दिए हैं। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गया है। आगे बढऩे के लिए उन्हें अगले तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि बेंगलुरु और कोलकाता कम से कम एक-एक मुकाबला गंवाए। 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
 

कोलकाता : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Content Writer

Jasmeet