पिछले साल हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था...हार के बाद बोले राशिद खान

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 08:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये। रिंकु सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को तीन विकेट से यादगार जीत दिला दी। वह 21 गेंद में 48 रन पर नाबाद रहे। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये। गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

हार का सामना करने के बाद कप्तान राशिद खान ने बयान देते हुए कहा कि पिछले साल उन्होंने भी आखिरी पहलों में एक ऐसा मैच जीता था। राशिद ने कहा, ''यह हमारे लिए कठिन मैच रहा, खासकर कप्तान के तौर पर मेरे लिए। आपको आखिरी ओवर में 30 प्लस की जरूरत होती है, पिछले साल हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब हम जीते थे। हम इससे सीखेंगे, सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट का एक अच्छा खेल और प्रशंसकों को यह पसंद आएगा।''

वहीं आखिरी ओवर में यश दयाल को ओवर देने के सवाल पर राशिद ने कहा, ''उस समय बस पूरी सहजता के साथ गेंद को फेंकने के बारे में बात की जा रही थी। रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले और जिस तरह से उन्होंने खेला और जिस तरह से उन्होंने अंत किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है। इसे सरल रखें, सही क्षेत्र में लगातार हिट करें और यही टी20 है। एक गेंदबाज के रूप में मैं हमेशा सही एरिया में हिट करने की कोशिश करता हूं। हमें जो चाहिए था वह मिल गया। हमें 190 रन चाहिए थे और हमें 200 मिले। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें बचाव के लिए काफी कुछ मिला, लेकिन कभी-कभी टी20 में 250 रन भी अच्छा नहीं लगता।''
 

News Editor

Rahul Singh