IPL 2023, RR vs PBKS : बड़ा रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे धवन, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 देखें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 09:52 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 8वां मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते थे ऐसे में दोनों टीमें ही आत्मविश्वास से भरी होंगी। पंजाब को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश प्रभावित मैच में डीएलएस नियम के तहत जीत मिली थी। वहीं राजस्थान ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई थी। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 24 
राजस्थान - 14 जीते 
पंजाब - 10 जीते 

हाइएस्ट स्कोर 

राजस्थान - 226 
पंजाब - 223 

लोएस्ट स्कोर 

राजस्थान - 112 
पंजाब - 124 

पिछले पांच मैच 

इस मामले में पंजाब का रिकॉर्ड राजस्थान के खिलाफ बेहद खराब है और पिछले पांच मैचों में केवल एक मैच ही जीता है। 

पिच रिपोर्ट 

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 153 है, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 6 टी20 मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं। 

मौसम 

5 अप्रैल (बुधवार) को गुवाहाटी का तापमान दिन के दौरान 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दिन और रात में आसमान साफ रहेगा। बारिश की संभावना 24 प्रतिशत है। ऐसे में बारिश से मैच प्रभावित होने की संभावना कम है। 

ये भी जानें 

युजवेंद्र चहल ने पंजाब के खिलाफ 28 विकेट लिए हैं, जो उमेश यादव (34) और सुनील नरेन (33) के बाद इस टीम के खिलाफ आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। 
आईपीएल 2019 के बाद से जोस बटलर ने लेग स्पिन के खिलाफ 190 गेंदों में केवल 152 रन बनाए हैं और छह बार आउट हुए हैं जिसमें दो बार राहुल चाहर ने उनका विकेट लिया है। 
शिखर धवन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 576 रन बनाए हैं और अगर वह 600 पार कर लेते हैं, तो वह रॉयल्स के खिलाफ ऐसा करने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

संभावित प्लेइंग 11 

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल। 

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News