IPL 2023: केएल राहुल के डरपोक रवैये से वसीम जाफर हैरान, कहा- यह अन्य पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि आईपीएल 2023 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट के बड़े रन चेज में केएल राहुल के डरपोक रवैये से वह हैरान थे। पूर्व क्रिकेटर ने एलएसजी कप्तान से आक्रमणकारी क्रिकेट खेलने का जोखिम उठाने का भी आग्रह किया क्योंकि लखनऊ के पास काफी मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है। 

लखनऊ ने सोमवार रात आरसीबी पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। निकोलस पूरन (19 गेंदों पर 62) और मार्कस स्टोइनिस (30 गेंदों पर 65) ने 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया  राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक था क्योंकि वह 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। जाफर ने कहा, 'मैं हैरान हूं। यह थोड़ा दर्दनाक भी था। जब आप 213 रनों का पीछा कर रहे होते हैं और आप कप्तान होते हैं तो आपको सामने से नेतृत्व करने की जरूरत होती है।' 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'राहुल को अपना इरादा बदलना होगा। एलएसजी के पास बहुत अच्छी बल्लेबाजी है। मौजूदा टीम में क्रुणाल पांड्या ने अभी तक फायर नहीं किया है, दीपक हुड्डा के साथ भी ऐसा ही है। इसके अलावा बल्लेबाजी में बहुत गहराई है। वह कुछ इरादे दिखाने की जरूरत होगी क्योंकि टीम के पास वास्तव में अच्छे बैक-अप हैं। ऐसा नहीं है कि राहुल के आउट होने पर एलएसजी रन नहीं बना पाएगा।' 

जाफर ने आगे कहा कि बल्लेबाजी में कप्तान की निष्क्रियता बाकी बल्लेबाजों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा, 'हमने राहुल को धमाकेदार पारियां खेलते हुए देखा है, लेकिन कभी-कभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह थोड़ा अधिक समय लेता है। इससे नॉन-स्ट्राइकर और डगआउट में भी खिलाड़ियों पर दबाव पड़ता है। अन्य बल्लेबाजों को अनावश्यक जोखिम उठाना पड़ता है।' राहुल आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं। बस इतना है कि उन्हें अधिक सकारात्मक इरादे के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News