IPL 2024: विराट कोहली की नजरें बड़े रिकॉर्ड पर, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 03:16 PM (IST)

जयपुर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से भिड़ेगी। आरसीबी के आगामी मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास टी20 प्रारूप में किसी एक टीम के लिए 8000+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का अवसर होगा। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए आरसीबी के पूर्व कप्तान को शनिवार को राजस्थान स्थित फ्रेंचाइजी के खिलाफ 110 रन बनाने होंगे। 

अब तक 35 वर्षीय ने आरसीबी के लिए 256 मैच और 247 पारियां खेली हैं जहां उन्होंने 131.23 की स्ट्राइक रेट से 7890 रन बनाए हैं। बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी के लिए उनके नाम 7 शतक और 54 अर्द्धशतक हैं। आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में कोहली 4 मैचों में 140.97 की स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

इस बीच बेंगलुरु टूर्नामेंट के 17वें सीजन में अपनी निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रही। वे लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 28 रन से हार स्वीकार करने के बाद इस मैच में उतर रहे हैं। कोहली की टीम सिर्फ दो अंकों के साथ स्टैंडिंग में आठवें स्थान पर है। 

संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News