IPL 2025 : गुजरात टाइटंस ने हासिल किया सबसे बड़ा रन चेज, शुभमन ने कही यह बात
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:40 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस 204 का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही जो उनका सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में बेंगलुरु के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 198 रन का लक्ष्य हासिल किया था। खास बात यह है कि ऐसे टॉप 5 रिकॉर्ड में 4 बार राहुल तेवतिया नाबाद पवेलियन लौटे थे। गुजरात का दिल्ली के खिलाफ भी यह सबसे बड़ा रन चेज था। मैच जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिलने कहा कि शुभमन गिल: एक समय ऐसा लग रहा था कि कुल स्कोर 220-230 होगा। जिस तरह से हमने वापसी की, उसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है।
शुभमन ने कहा कि पहले गेम में भी 245 के आसपास के लक्ष्य का पीछा करते हुए, हम खेल में सही जा रहे थे लेकिन आखिर में सिर्फ़ 10 रन से हार गए। हमारी टीम लक्ष्य का अच्छे से पीछा कर रही है। हम अपना लक्ष्य बचा भी रहे हैं। वहीं, रन आऊट होने पर शुभमन ने कहा कि यह निराशाजनक था। लेकिन हमारे पास यहां बहुत सारे खेल हैं और उम्मीद है कि मुझे अपना मौका मिलेगा। बटलर और रदरफोर्ड ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की और उनके हिट जबरदस्त थे, वह शानदार था। यह सिर्फ़ क्रूर हिटिंग नहीं थी, यह बहुत ही सोची-समझी बल्लेबाजी थी, इसे देखना एक शानदार अनुभव था। यह जीत पाकर बहुत खुश हूं।
ऐसा रहा मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 203 रन बनाए। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गुजरात की ओर से जोस बटलर ने 54 गेंदों पर 97 तो रुदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर जीत की राह खोल दी। आखिरी ओवरों में बटलर के पास शतक बनाने का मौका था लेकिन राहुल तेवतिया ने एक छक्का और एक चौका मारकर मैच खत्म कर दिया। उन्होंने बटलर को स्ट्राइक ही नहीं दी। अगर बटलर शतक बनाते तो उनके आईपीएल में आठ शतक हो जाते और वह विराट कोहली की बराबरी पर आ जाते।