IPL 2025 : रोवमैन पॉवेल के बाहर होने के बाद KKR टीम में नए स्पिनर की एंट्री

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 05:36 PM (IST)

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष सीजन के लिए वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल की जगह मध्य प्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को शामिल किया है। लेग स्पिनर शुक्ला ने 8 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है और 8 विकेट चटकाए हैं। उनके शामिल होने से KKR की टीम में एक नया स्पिन विकल्प जुड़ गया है, क्योंकि फ्रैंचाइजी अपने अभियान को मजबूत नोट पर समाप्त करना चाहती है। 

बेंगलुरू में बारिश के कारण KKR का खिताब बचाने का अभियान समय से पहले ही खत्म हो गया, यह एक ऐसा मैच था जो 10 दिनों के ब्रेक के बाद लीग की वापसी का संकेत था। 2024 में खिताब जीतने वाले गत चैंपियन के पास इस सीजन में केवल एक ही मुकाबला बचा है, जो अगले रविवार को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा। 

प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद SRH के खिलाफ मैच KKR के लिए नई प्रतिभाओं को परखने और सीजन को गर्व के साथ खत्म करने का मौका होगा। KKR अब पांच जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है, और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए; वे 13 अंकों के साथ समाप्त हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News