IPL 2025 : KKR ने चोटिल उमरान मलिक को किया बाहर, टीम में इस तेज गेंदबाज की एंट्री

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 02:50 PM (IST)

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए टीम में शामिल किया है। 

चोट के कारण उमरान मलिक आईपीएल 2025 से बाहर हो गए है। चेतन साकरिया पिछले वर्ष भी KKR के दल में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेले का मौका नहीं मिला था। इस बार आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था। उमरान के चोटिल होने के कारण अब उन्हें केकेआर के लिए खेलने का अवसर मिलेगा। 

मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे हैं, जिसके कारण वह 2024-25 का पूरा घरेलू सत्र नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक 8 टी20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं साकरिया ने दो टी-20 खेले है, जिसमें उन्होंने 9.27 की इकॉनमी से एक विकेट लिया हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News