RR vs KKR : डीकॉक भी शतक से चूके, KKR 8 विकेट से जीती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:05 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने गुवाहाटी के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। कोलकाता को सिर्फ 152 रन का लक्ष्य मिला था क्योंकि राजस्थान की ओर से कप्तान पराग 25, ध्रूव ज्यूरेल 33 रन ही बना पाए थे। जवाब में डीकॉक ने 61 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 97 तो रघुवंशी ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पिछले मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर 97 पर नाबाद रहे थे और उनकी टीम जीत गई थी। डीकॉक के साथ भी ऐसा ही हुआ। डीकॉक ने आखिरी ओवर में जरूर 16 रन बनाए लेकिन जोफ्रा आर्चर ने दो वाइड फेंककर उनका शतक नहीं बनने दिया। 


राजस्थान रॉयल्स : 151/9 (20 ओवर)

सैमसन और जयसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरूआत दी लेकिन चौथे ओवर में ही सैमसन मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान रियान पराग ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए लेकिन वह भी 8वें ओवर में 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आऊट हो गए। राजस्थान का बड़ा झटका  लगा जब जायसवाल भी 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर मोईन अली का शिकार हो गए। इसके बाद राजस्थान का मध्यक्रम गिर गया। नीतीश राणा 8, वानिंदु हसरंगा 4, शुभम दुबे 9 रन बनाकर आऊट हो गए। ध्रुव ज्यूरेल ने एक छोर संभाला और स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास किया। ज्यूरेल 19वें ओवर में आऊट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 7 गेंदों पर 16 रन का योगदन दिया। आखिर में राजस्थान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 151 रन बनाए। 

 

यह भी पढ़ें:-   50 तोला? मैच में सोने की चेन पहनकर उतरे जोफ्रा आर्चर, फैंस ने मचाया शोर

 

 

यह भी पढ़ें:-  7 साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करेगा यह क्रिकेटर, युवराज सिंह को देगा टक्कर

 

 

यह भी पढ़ें:-    MRF का बैट देख पगला जाता है यह मशहूर क्रिकेटर, पिछले जन्म की है दुश्मनी !

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : 153/2 (17.3 ओवर)

राजस्थान से मिले लक्ष्य के बावजूद कोलकाता की शुरूआत खराब रही क्योंकि नरेन की अनुउपस्थिति में बल्लेबाजी करने आए मोईन अली संघर्ष करते दिखे। वह 7वें ओवर में रन आऊट हुए लेकिन वह 12 गेंदों पर 5 ही रन बना पाए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे जिन्होंने पिछले मुकाबले में तेजतर्रार अर्धशतक लगाया था, केवल 18 रन बनाकर आऊट हो गए। फिर डीकॉक ने रघुवंशी के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डीकॉक के पास मैच में शतक बनाने का मौका था लेकिन आर्चर ने दो वाइड डालकर इसे पूरा नहीं होने दिया। डीकॉक ने 97 रन बनाए और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा 

कोलकाता : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News