आईपीएल 2025 पूरा होगा, बीसीसीआई निकाल लेगा रास्ता : सौरव गांगुली

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर भरोसा जताया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को सफलतापूर्वक पूरा कर लेगा, भले ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट को फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया हो। गुरुवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच चल रहा मैच हवाई हमले की चेतावनी के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार को बीसीसीआई ने सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आईपीएल को सात दिनों के लिए निलंबित करने की घोषणा की। 


गांगुली ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि मैंने देखा कि आईपीएल को 7 दिनों के लिए स्थगित किया गया है। बीसीसीआई इसे पूरा करेगा। बोर्ड बहुत कुशल है। कोविड-19 के दौरान भी जब एक अलग तरह का संकट था, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया था। मुझे पूरा यकीन है कि इस बार भी बोर्ड भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेगा और टूर्नामेंट को पूरा कराएगा।


गांगुली ने भारतीय सशस्त्र बलों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे जवान हमारा गौरव हैं। वे दिन-रात देश की रक्षा के लिए काम करते हैं। हम यहां शांति से उनके बलिदान की वजह से हैं। 
आईपीएल में युवा प्रतिभाओं के उभरने पर बात करते हुए गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से आईपीएल लगातार नई प्रतिभाएं दे रहा है। पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य, सूर्यवंशी और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक है।


आईपीएल 2025 में अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, जबकि सात टीमें शीर्ष चार में जगह बनाने की रेस में हैं। गांगुली के इस बयान ने प्रशंसकों में उम्मीद जगाई है कि बीसीसीआई जल्द ही नई शेड्यूल की घोषणा करेगा और टूर्नामेंट को सुचारू रूप से पूरा करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News