IPL 2019 : अंतिम पड़ाव में प्लेऑफ मैच, जानिए  प्वाइंट टेबल का हाल

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 06:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल सीजन-12 अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है। अभी तक इस सीजन के 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफॉई कर चुकी है। सभी टीमें अपने हिस्से के 13 मैच खेल चुकी हैं। आइये हम आपको बताते है कैसा है प्वाइंट टेवल का हाल।

चेन्नई की टीम 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 नंबर लेकर पहले पायदान पर बनी हुई है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली की टीम भी क्वालीफाई कर चुकी है। चौथे स्थान पर कौन सी टीम क्वालीफाई करती है, इसके थोड़ा इंतजार करना होगा।

फिलहाल वर्ल्ड कप की तैयारी हेतु डेविड वार्नर टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापिस अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा रन बनाने में वार्नर सबसे आगें हैं और ऑरेज कैप अपने नाम किये हुए हैं। दूसरे तीसरे चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमश: केएल राहुल,आंद्रे रसेल,शिखर धवन,और क्विंटन डि कॉक हैं।

वहीं छक्कों की लिस्ट में आंद्रे रसल सबसे ऊपर बने हुए हैं। रसल इस सीजन में अब तक 52 छक्के लगा चुके हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर क्रिस गेल, तीसरे स्थान पर हार्दिक पांडे्या, चौथे स्थान पर  एबी डिविलियर्स और पांचवे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं ।

पर्पल कैप भी बात करें तो कगिसो रबाडा के पास है जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 25 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इमरान ताहिर है जोकि पर्पल कैप से महज 4 विकेट दूर हैं। 

Sanjeev