IPL Auction : टीम मालिक से सिर्फ एक बहस, 3 करोड़ गिर गई केएल राहुल की कीमत
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 06:46 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल मेगा नीलामी (IPL mega Auction ) में सिर्फ 14 करोड़ ही मिले हैं। 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल के लिए कोलकाता और आरसीबी ने ज्यादा बोली लगाई थी लेकिन अंत में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी। राहुल को महज 14 करोड़ ही मिले। उनके कम पैसे मिलने पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हुए। इस दौरान क्रिकेट फैंस ने आईपीएल 2024 में लखनऊ के आखिरी मुकाबले में टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ हुई केएल राहुल की बहस की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की। फैंस ने लिखा कि टीम मालिक से एक छोटी सी बहस के कारण राहुल को तीन करोड़ का फटका लगा है।
हैदराबाद से खेला था पहला मैच
केएल राहुल की आईपीएल में शुरूआत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई थी जब उन्हें 1 करोड़ रुपए मिले थे। 2016 में वह एक करोड़ में ही आरसीबी के पास आ गए। पंजाब ने 2018 में उन्हें मूल्य दिया और 11 करोड़ की बोली लगाई। पंजाब के साथ वह चार साल रहे। 2022 में वह लखनऊ के साथ 17 करोड़ रुपए की करार लेकर बैठे थे लेकिन 2024 में वह इससे तीन करोड़ नीचे यानी 14 करोड़ रुपए लेने में ही सफल हो पाए।
आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन
2013 : 20 रन
2014 : 166 रन
2015 : 142 रन
2016 : 397 रन
2017 : नहीं खेले
2018 : 659 रन
2019 : 593 रन
2020 : 670 रन
2021 : 626 रन
2022 : 616 रन
2023 : 274 रन
2024 : 520 रन
राहुल 132 मैचों में 45 की औसत के साथ 4683 रन बना चुके हैं। उनके नाम पर 4 शतक और 37 अर्धशतक है। वह आईपीएल इतिहास के 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं।
दिल्ली भी जीत नहीं पाया है खिताब
राहुल पिछले 8 सीजन में जिस टीम के साथ भी जुड़े हैं। वह खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब के साथ वह चार साल तक रहे लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद लखनऊ को वह जरूर दोनों बार ग्रुप स्टेज से आगे लेकर गए लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाए। अब वह दिल्ली के साथ हैं जोकि एक बार भी आईपीएल खिताब जीत नहीं पाया है। राहुल के लिए केकेआर और चेन्नई ने भी बोली लगाई थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
क्या दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे राहुल
राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। पहली पारी में 26 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 77 रन बनाए थे। वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग पर आए थे। रोहित जोकि अपने बेटे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, संभवत: अगला टेस्ट मुकाबला खेलते नजर आएंगे। ऐसे में राहुल के लिए ओपनिंग स्लॉट की बजाय मिडिल क्रम में जगह बनेगी। ध्रुव ज्यूरेल बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल हैं। ऐसे में कोई बड़ा प्लेयर बाहर नहीं हुआ तो राहुल के लिए जगह बनानी मुश्किल हो जाएगी। वैसे भी राहुल को लेकर बीसीसीआई अजीब फैसले लेने के कारण चर्चा में रहता है।