IPL Auction : पंत-अर्शदीप ही नहीं, ये 8 प्लेयर भी हैं लाइमलाइट में, कमाएंगे करोड़ों

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 08:27 PM (IST)

जेद्दा (सउदी अरब): इंडियन प्रीमियर लीग की रविवार से होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जबकि 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपए का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है। ऐसे में सभी की नजरें पंत के नाम पर लगी होंगी।

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

1. खलील अहमद : जो अर्शदीप सिंह को नहीं खरीद पाएंगे, उनकी निगाहें खलील पर होंगी। यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है लिहाजा खलील को अच्छे दाम मिल सकते हैं। 

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

2. दीपक चाहर : पिछले कुछ साल में चोटों से परेशान रहे चाहर पावरप्ले में अच्छे स्विंग गेंदबाज साबित होते हैं। उनके लिए कई टीमें दम लगा सकती है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। 

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

3. आवेश खान : पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 विकेट लेने वाले आवेश खान 10 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। उन्हें एक बार फिर अच्छा दाम मिल सकता है।

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

4. हर्षल पटेल : हमेशा आईपीएल में हर्षल पटेल की मोटी कमाई होती है। राष्ट्रीय टीम के लिए चयन में भले ही उनके नाम पर विचार नहीं होता है लेकिन पिछले सत्र में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में अनदेखा नहीं किया जा सकता।

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

5. भुवनेश्वर कुमार : पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के सीम और स्विंग गेंदबाज कम ही हैं और भुवनेश्वर के पक्ष में उनका अनुभव भी है। उन्हें 10 करोड़ से कम में खरीदा जा सकता है और दुनिया जानती है कि सीएसके के असल कप्तान एम एस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी कितने पसंद हैं। 

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

6. जोस बटलर : इसकी संभावना कम है कि यशस्वी जायसवाल को अपने पसंदीदा जोस भाई के साथ खेलने का मौका मिले लेकिन बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों की मददगार पिच को देखते हुए आरसीबी उन पर दाव लगा सकता है। 

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

7 . लियाम लिविंगस्टोन : यह ऐसा खिलाड़ी है जिस पर पंजाब आरटीएम कार्ड प्रयोग कर सकता है। दूसरी टीमों पर भी उनकी नजरें होंगी।

 

IPL Auction, IPL Auction 2025, IPL Auction Top 10 players, Rishabh pant, Arshdeep singh, आईपीएल नीलामी, आईपीएल नीलामी 2025, आईपीएल नीलामी शीर्ष 10 खिलाड़ी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह

 

8. कैगिसो रबाडा : आईपीएल में रबाडा की मांग हमेशा रहेगी। दिल्ली कैपिटल्स उन्हें फिर खरीद सकती है और पंजाब के पास आरटीएम का विकल्प है। मुंबई इंडियंस भी जसप्रीत बुमराह के साथी तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें लेने पर विचार कर सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News