IPL Auction 2023 : फाइनल लिस्ट आई बाहर, देखें कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 09:01 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में इंगलैंड के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा। नीलामी में शीर्ष 5 खिलाडिय़ों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 73.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन को आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा। इसी तरह निकोल्स पूरण 16 करोड़ रुपए में देखें। नीलामी के लिए कुल 991 खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 405 खिलाडिय़ों का नाम फाइनल हुआ था। देखें सभी टीमों की फाइनल लिस्ट-
कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रसेल, नरेन, चक्रवर्ती, रिंकू, अंकुल, शार्दुल, वेंकटेश, हर्षित, फग्र्यूसन, राणा, साउथी, आर गुरबाज, उमेश, एन जगदीसन, वैभव, सुयश, डेविड विसे, मनदीप, शाकिब और लिटन दास।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त, शिमरोन, बटलर, सैनी, ध्रुव जुरेल, मैककॉय, बोल्ट, कृष्णा, जायसवाल, करियप्पा, अश्विन, चहल, कुलदीप सेन, पराग, कुलदीप यादव, होल्डर, जो रूट, फेरीइरा, क्रुणाल, जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन, वशिष्ठ और अब्दुल पीए।
दिल्ली कैपिटल्स
पंत (कप्तान), अक्षर, एनगिडी, ललित, अमन, नॉर्टजे, रोवमैन, एम मार्श, सरफराज, सकारिया, फिज, खलील, वार्नर, प्रवीन, ओस्तवाल, नागरकोटी, ढुल, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, रिपल, फिल साल्ट, ईशांत , मुकेश, मनीष पांडे और रिले रोसौव।
सनराइजर्स हैदराबाद
हैरी ब्रुक, फिलिप्स, उमरान, अब्दुल, अभिषेक, त्यागी, वाशिंगटन, मार्करम, एम जानसेन, भुवनेश्वर, राहुल त्रिपाठी, फारूकी, टी नटराजन, मयंक अग्रवाल, क्लासेन, ए राशिद, मार्केंडे, विवरंट, समर्थ, सनवीर, उपेंद्र, डागर, नीतीश और अकील।
गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या (कप्तान), तेवतिया, राशिद, गिल, शंकर, साहा, दयाल, साई किशोर, सांगवान, नूर, शमी, वेड, जयंत यादव, अल्जारी, मनोहर, सुदर्शन, दर्शन, मिलर, केन विलियमसन, ओडियन, केएस भरत, मावी, उर्विल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
लखनऊ सुपरजायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), डी कॉक, आवेश, क्रुणाल, मोहसिन, आयुष, मेयर, हुड्डा, वोहरा, बिश्नोई, के गौतम, स्टोइनिस, करण, वुड, मयंक यादव, पूरन, उनादकट, रोमारियो, यश ठाकुर, सैम्स, अमित मिश्रा , मांकेड, स्वप्निल, नवीन उल और चरक।
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी (कप्तान), स्टोक्स, जडेजा, रुतुराज, कॉनवे, चाहर, मोइन अली, रहाणे, तीक्शाना, राजवर्धन, पथिराना, रायडू, मुकेश, सेनापति, शेख, शिवम दूबे, सेंटनर, प्रिटोरियस, सिंधु, काइल जेमिसन, भगत, अजय मंडल, देशपांडे और सोलंकी।
मुंबई इंडियंस
रोहित (कप्तान), बुमराह, ग्रीन, जोफ्रा, ईशान, सूर्यकुमार, टिम डेविड, स्टब्स, रमनदीप, तिलक, अरशद खान, कार्तिकेय, बेहरेनडॉर्फ, शौकीन, ब्रेविस, अर्जुन, आकाश, झे रिचर्डसन, चावला, डी जानसन, विनोद, मुलानी और नेहल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ (कप्तान), कोहली, पाटीदार, मैक्सवेल, डीके, एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल, अनुज, हेजलवुड, विली, लोमरोर, सिराज, शाहबाज, रीस, हसरंगा, कौल, विल जैक्स, सोनू यादव, भांडगे, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, राजन, अविनाश सिंह और हिमांशु।
कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रसेल, नरेन, चक्रवर्ती, रिंकू, अंकुल, शार्दुल, वेंकटेश, हर्षित, फग्र्यूसन, राणा, साउथी, आर गुरबाज, उमेश, एन जगदीसन, वैभव, सुयश, डेविड विसे, मनदीप, शाकिब और लिटन दास।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा