IPL Auction : इस खिलाड़ी की नीलामी से शुरू होगी बोली, हुआ साफ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 08:07 PM (IST)

कोलकाता : आईपीएल-2020 के लिए जब सभी 8 फ्रेंचाइजी के मालिक ऑक्शन में बैठेंगे तभी सभी की नजरें टॉप क्रिकेटर को अपने साथ रखने पर होंगी। नीलामी की शुरुआत सात बल्लेबाजों की नीलामी से शुरू होनी है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच पर बोली लगेगी। फिंच ट्वंटी-20 क्रिकेट के शानदार प्लेयर हैं ऐसे में उनकी बोली करोड़ों रुपए तक जानी की उम्मीद है।

इसके बाद क्रिस लिन, जैसन रॉय, इयोन मॉर्गन और रोबिन उथप्पा पर बोली लगनी हैं। नीलामी में खिलाडिय़ों को उनके कौशल के हिसाब से रखा गया है। नीलामी में खिलाडिय़ों के बिकने का क्रम बल्लेबाज, आलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर के रूप में रहेगा। नीलामी में पहले कैप्ड खिलाड़ी बिकेंगे और फिर अनकैप्ड खिलाडिय़ों का नंबर आएगा।

नीलामी से पहले 8 टीमों ने कुल 35 विदेशी खिलाडिय़ों सहित 127 खिलाडिय़ों को रिटेन किया था। 8 टीमें खिलाडिय़ों को रिटेन करने में 472.35 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और नीलामी में खरीद के लिए उनके पास 207.65 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।

अभी इन टीम के पास है ये खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, लसित मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनेगन और ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, रुतुराज गायकवाड, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, स्कॉट कुगेलजिन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, एन जगदीशन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिदी और के एम आसिफ

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, अजिंक्या रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, आवेश खान ,कैगिसो रबादा, कीमो पॉल और संदीप लेमीछाने 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पड्डीकल, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, मोईन अली, युजवेंद्र चहल और एबी डीविलयर्स        

राजस्थान रॉयल्स : स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर, वरुण आरोन, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया और अंकित राजपूत        

कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, हैरी गुर्नी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फग्र्युशन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड और सुनील नारायण

किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, लोकेश राहुल, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, गौतम कृष्णप्पा, हाडर्स विलजोएन, जगदीश सुचित, करुण नायर, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, हरप्रीत बरार और सरफराज खान

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, सैयद खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर और रिद्दिमान साहा।

अब तक बिके सबसे महंगे खिलाड़ी
2011 में गौतम गंभीर 11.40 करोड़ रुपए
2012 में रवींद्र जडेजा 9.72 करोड़ रुपए
2014 में युवराज सिंह 14 करोड़ रुपए
2015 में युवराज सिंह, 16 करोड़ रुपए
2016 में शेन वाटसन 9.5 करोड़ रुपए
2017 में बेन स्टोक्स को 14.50 करोड़
2018 में बेन स्टोक्स को 12.30 करोड़
2019 में जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती 8.4 करोड़ रुपए

Jasmeet