आईपीएल ऑक्शन 18 को : जानें किस टीम के पास बचे हैं कितने रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि 2021 चरण से पहले आईपीएल खिलाडिय़ों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। यह घोषणा आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर की गई। पोस्ट के अनुसार- आईपीएल 2021 खिलाड़ी नीलामी 18 फरवरी को होगी। ‘मिनी नीलामी’ भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले दो टेस्ट मैचों के बाद होगी। श्रृंखला 5 फरवरी से शुरू हो रही है जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी फैसला करना है कि आईपीएल भारत में होगा या नहीं, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बार-बार दोहराया है कि इस लुभावनी लीग को घरेलू मैदान पर कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते 2020 चरण सितंबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था। अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली भारत की घरेलू श्रृंखला के सुचारू आयोजन से घरेलू सरजमीं पर लुभावनी लीग के आयोजन का रास्ता खुलना चाहिए।

खिलाडिय़ों को रिटेन रखने की समय सीमा 20 जनवरी को खत्म हुई थी और ‘ट्रेडिंग विंडो’ चार फरवरी को बंद हो जाएगी। शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों जैसे स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने रिटेन करने की अंतिम तारीख को रिलीज कर दिया था। क्रिस मौरिस, हरभजन सिंह और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया गया था। फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 139 खिलाडिय़ों को रिटेन रखा जबकि 57 खिलाडिय़ों को रिलीज किया।

जानें किस टीम के पास बचे हैं कितने रुपए

टीम प्लेयर्स  विदेशी पैसे लगाए पैसे बचे स्लॉट बचा  विदेशी स्लॉट बचा
चेन्नई 18

7

62.1 22.9 7 1
दिल्ली 19 6 72.09 12.90 6 2
पंजाब 16 3 31.8 53.2 9 5
कोलकाता 17 6 74.25 10.75 8 2
मुंबई 18 4 69.65 15.35 7 4
राजस्थान 17 5 50.15 34.85 8 3
बेंगलुरु 12 4 49.1 35.9 13 4
हैदराबाद 22 7 74.25 10.75 3 1

                
नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास सबसे ज्यादा राशि (53.20 करोड़ रुपए) है जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 35.90 करोड़ रुपए और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास नीलामी के लिए समान 10.75 करोड़ रुपए हैं।

Jasmeet