खिलाड़ियों के संक्रमित होने पर ट्विटर पर फैंस ने लिखा- कैंसल आईपीएल, बनाए मजेदार मीम्स

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 04:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरा देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है और इस समय देश में टी20 लीग आईपीएल का आयोजन भी हो रहा है। लेकिन आईपीएल भी कोरोना से अछूता नहीं रह पाया और इसमें भी खिलाड़ी संक्रमित बताए जा रहें हैं। दरअसल कोलकाता के दो खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस कारण बेंगलुरु और कोलकाता के मैच को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कैंसल आईपीएल ट्रेंड कर रहा है। फैंस आईपीएल में खिलाड़ियों के संक्रमित आने पर आईपीएल कैंसल ट्वीट कर रहें हैं। वहीं इसे लेकर खूब मीम्स भी बना रहें हैं। देखें फैंस की प्रतिक्रिया- 

गौर हो कि कोलकाता के खिलाड़ियों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर भी कोरोना की मार पड़ी है और तीन सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। हालांकि कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वालों में कोई भी प्लेयर नहीं है।  जानकारी के मुताबिक रविवार को सीएसके के सदस्यों का कोरोना का टेस्ट किया गया था जिसके बाद फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच एल बालाजी और बस क्लीनर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। वहीं टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं सीएसके के सदस्यों को कोरोना होने के बाद प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News