IPL 2022 Final : युजी चहल के नाम आई Purple Cap, जानें पहले कौन-से गेंदबाज इसे जीत चुके

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 11:40 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजी चहल ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट लेने के साथ ही सीजन में सबसे ज्यादा विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज वानिंदु हसरंंगा को पीछे छोड़ दिया। हसरंगा ने 26 विकेट निकाली थी, युजी के नाम अब 27 विकेट हो गई हैं। इसी के साथ सीजन की पर्पल कैप उन्होंने जीत ली है। देखें रिकॉर्ड-
सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
27 युजी चहल, राजस्थान रॉयल्स
26 वानिंदु हसरंगा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
23 कागिसो रबाडा, पंजाब किंग्स
22 उमरान मलिक, सनराइजर्स हैदराबाद
21 कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स

अब तक के पर्पल कैप विनर्स
2008 सोहेल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स (22 विकेट)
2009 आरसी सिंह, डैक्कन चार्जर्स (23 विकेट)
2010 प्रज्ञान ओझा, डैक्कन चार्जर्स (21 विकेट)
2011 लासिथ मलिंगा, मुंबई (28 विकेट)
2012 मोर्ने मार्केल, दिल्ली (25 विकेट)
2013 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई (32 विकेट)
2014 मोहित शर्मा, चेन्नई (23 विकेट)
2015 ड्वेन ब्रावो, चेन्नई (26 विकेट)
2016 भुवेश्वर कुमार, हैदराबाद (23 विकेट)
2017 भुवेश्वर कुमार, हैदराबाद (26 विकेट)
2018 एंड्रयू टाय, पंजाब (24 विकेट)
2019 इमरान ताहिर, चेन्नई (26 विकेट)
2020 कागीसो रबाडा, दिल्ली (30 विकेट)
2021 हर्षल पटेल, बेंगलुरु (32 विकेट)
2022 युजी चहल, राजस्थान (27 विकेट)

 

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब राजस्थान के गेंदबाज ने पर्पल कैप जीती है। इससे पहले राजस्थान ने आईपीएल के पहले संस्करण में इसे जीता था। तब सोहेल तनवीर विनर रहे थे। वहीं, चेन्नई के बॉलर सर्वाधिक 4 रन पर्पल कैप जीत चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम पर लगातार दो सीजन में पर्पल कैप जीतने का रिकॉर्ड है। 

Content Writer

Jasmeet