IPL Final GT vs RR : इन 5 प्लेयरों पर लगा सकते हैं दाव, बना देंगे मालामाल

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 11:39 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। गुजरात पहली बार में ही फाइनल मुकाबला खेलती दिखेगी। जबकि राजस्थान पहला संस्करण जीतने के बाद दोबारा कोशिश करेगी। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर हैं जोकि दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 क्रिकेटरों के बारे में जो आपको फैंटेसी लीग में बड़ा फायदा दे सकते हैं। 

शुभमन गिल

शुभमन गिल फाइनल मुकाबले के लिए बड़े दावेदार हो सकते हैं। उन्होंनेअब तक 15 मुकाबलों में 438 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है। गिल तेज गेंदबाजी के खिलाफ अच्छे हैं। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट उन्हें परेशान नहीं कर पाएंगे। राजस्थान के खिलाफ खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 246 रन बनाए हैं। इसी सीजन में राजस्थान के खिलाफ दो पारियों में 13 और 35 रन बना चुके हैं। 


मोहम्मद शमी

राजस्थान के खिलाफ 11 मुकाबलों में मोहम्मद शमी ने 9 की इकोनमी से 14 विकेट निकाली हैं। वहीं, सीजन की बात की जाए तो उन्होंने लीग स्टेज में राजस्थान के खिलाफ 1/39 और 1/43 का प्रदर्शन किया था। शमी पर इसलिए नजरें हैं क्योंकि बड़े मुकाबलों में वह निर्णायक गेंदबाजी करते हैं। इस सीजन की बात की जाए तो उन्होंने 15 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए हैं। इनकी इकोनमी भी 8 से नीचे है।


जोस बटलर

बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन में दो मुकाबले खेले हैं जिसमें 71 की औसत से 143 रन बनाए हैं। दोनों मैचों में अर्धशतक। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है। वैसे भी सीजन में 824 रन बनाकर बटलर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके पास डेविड वार्नर का एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका है। वार्नर ने 2016 सीजन में 848 रन बनाए थे जबकि बटलर अब तक 824 रन बना चुके हैं। 


शिमरोन हेटमायर

हेटमायर पर भी विशेष नजरें होंगी क्योंकि गुजरात के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 151 के पार है। राजस्थान के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों में उन्होंने 74 रन बनाए हैं। इस सीजन की बात की जाए तो वह 14 मैचों में सात बार नाबाद रहते हुए 303 रन बना चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 157 चल रही है। गुजरात के स्पिनर्स राशिद खान का तिलिस्म तोडऩे में हेटमायर कामयाब हो सकते हैं। हेटमायर राशिद की गेंदों पर 145 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

युजी चहल

सीजन के सबसे सफल बॉलर युजी चहल पर सबकी नजरें रहेंगी। पर्पल कैप की रेस में हसरंगा के साथ पहली पोजीशन पर चल रहे युजी गुजरात के खिलाफ मुकाबले में आगे निकलने की कोशिश करेंगे। बड़े मुकाबलों के प्लेयर और खास तौर पर इस सीजन में अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले युजी गुजरात के खिलाफ प्रभावी रहे हैं। सीजन में गुजरात के खिलाफ उनका 1/32, 0/32 का प्रदर्शन रहा है। वैसे उन्होंने गुजरात के खिलाफ अब तक 13 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं। 

Content Writer

Jasmeet