IPL : पिछली 10 पारियों में सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी, पहले नम्बर पर है ये प्लेयर

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 01:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : खिलाड़ियों में कोरोना वायरस फैलने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बार आईपीएल पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल जिनका इलाज चल रहा है और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन का बल्ला खूब बोला। लेकिन क्या आप जानते हैं पिछली 10 आईपीएल इनिंग्स में किस खिलाड़ी का बल्ला सबसे अधिक चल रहा है। 

आईपीएल की पिछली 10 इनिंग्स की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और बेहतरीन फील्डरों में से एक रविंद्र जडेजा बल्ले से खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने आईपीएल की पिछली 10 इनिंग्स में 119 की औसत के साथ रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में 70 की औसत के साथ दूसरे नम्बर पर केन विलियमसन हैं जिन्हें आईपीएल स्थगित होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई थी। वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम केएल राहुल का है जिन्होंने 54 की औसत के साथ रन ठोके हैं। 

पिछली 10 आईपीएल पारियों में सबसे ज्यादा औसत : 

119: रविंद्र जडेजा
70: केन विलियमसन
54: केएल राहुल
52: शिखर धवन
49: रुतुराज गायकवाड़
49: फाफ डु प्लेसिस 

ये भी पढ़ें : पोलार्ड और एबी डिविलियर्स में से जानें कौन है IPL का बेस्ट फिनिशर, देखें आंकड़े


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News