टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए IPL अहम, टीम में जगह बनाने को लेकर भी बोले शिवम दुबे

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 11:38 AM (IST)

इंदौर : हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने कहा कि इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद भारत ने केवल चार टी20 मैच खेले हैं। जून में वैश्विक आयोजन से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ इस प्रारूप में दो और मैच खेले जाने हैं। 

दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले से पहले कहा, ‘यह (आईपीएल) हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बचे हैं। आईपीएल एक बड़ा मंच है और आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका मिलता है।' उन्होंने कहा, ‘टीम की योजना और संयोजन पर काम हो रहा है। हम जितना अधिक टी20 खेलेंगे, उतना ही इसे बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।' 

दुबे खुद भी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और अपना ध्यान आने वाले मैचों पर दे रहे है। उन्होंने कहा, ‘टीम में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी का लक्ष्य विश्व कप खेलना होता है। मेरे मन में विश्व कप खेलना निश्चित रूप से है, लेकिन यह अभी बहुत दूर है। अभी, मेरा लक्ष्य कल के मैच में अच्छा करना है।' 

उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन था और अब अगले मैच में उससे भी बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य है। दुबे ने श्रृंखला के पहले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच हासिल किया था। उन्होंने नौ रन देकर एक विकेट चटकाने के साथ 40 गेंद में नाबाद 60 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News