''गाजियाबाद में जल्द होंगे आईपीएल मैच'', BCCI उपाध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 12:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गाजियाबाद में जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है। इस परियोजना की परिकल्पना लगभग नौ साल पहले की गई थी जिसका अब शिलान्यास किया गया है। आने वाले समय में इस स्टेडियम में आईपीएल के मैच भी खेले जाएंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने मोर्टी राजनगर एक्सटेंशन में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा विकसित की जाने वाली परियोजना की आधारशिला रखी। स्टेडियम के निर्माण में देरी क्षेत्र में "हाई टेंशन बिजली के तारों और खंभों" के कारण हुई। 

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई स्टेडियम नहीं बनाया जा सकता। बीसीसीआई को यह मंजूर नहीं है। जमीन खरीदने और रजिस्ट्री कराने के बाद दो बिजली लाइनें लगा दी गईं - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही। यह क्षेत्र फ्लाइट पथ पर पड़ता है, इसलिए भारतीय वायुसेना को भी इस योजना को मंजूरी देनी पड़ी। दूसरी बड़ी बाधा: भूमि उपयोग - जितनी जल्दी इसे बदला जाएगा, स्टेडियम बनाना उतना ही आसान होगा... मैं पश्चिमी यूपी के लोगों को बधाई देता हूं। आखिरकार इसकी (स्टेडियम) आधारशिला रखी गई है और निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा।' 

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने परियोजना के पूरा होने के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया। अधिकारियों ने कहा कि 450 करोड़ रुपए की परियोजना लागत वाला स्टेडियम 32 एकड़ क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव है, इसमें एक समय में 55,000 लोग बैठ सकेंगे। गाजियाबाद के सांसद और सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा, 'हर कोई लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। गाजियाबाद दिल्ली के नजदीक है, जहां स्टेडियम के लिए ज्यादा जगह नहीं है। अगर यह स्टेडियम बनेगा तो दिल्ली के मैच यहीं होंगे। अब गाजियाबाद में भी आईपीएल मैचों का आयोजन होगा...फिलहाल सड़क की हालत खराब है, वह भी जल्द ही बेहतर हो जाएगी...यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि उपयोग जैसी सभी जरूरतों को भी मंजूरी दे दी है।' 

सिंह शिलान्यास समारोह में भी मौजूद थे, ने कहा कि पहले चरण का काम 400 करोड़ रुपए और दूसरे चरण का काम 50 करोड़ रुपए में किया जाएगा। सिंह ने कहा, 'चारदीवारी निर्माण और अन्य के लिए निविदाएं जारी की गई हैं। स्टेडियम का निर्माण अगले दो साल यानी 2026 तक पूरा होने की संभावना है... जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए पिछले 9 साल में प्रोजेक्ट के बजट में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। प्रारंभ में, परियोजना की लागत 350 करोड़ रुपए तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 450 करोड़ रुपए कर दिया गया है।' 

2014-15 में प्रोजेक्ट प्लान तैयार होने के बाद यूपीसीए और बीसीसीआई ने जमीन खरीदी थी। हालांकि यूपीसीए द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से मांगे गए फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) घटक को लेकर 2018 से गतिरोध बना हुआ है। सिंह ने निष्कर्ष निकाला कि हाई टेंशन लाइनों और एफएआर के कारण स्टेडियम के निर्माण में बाधाएं थीं, लेकिन अब इसे हल कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News