आईपीएल 2020 के मैच रात आठ बजे से होंगे, फाइनल पर भी गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने सोमवार को फैसला किया कि आईपीएल 2020 के मैच साढे सात नहीं बल्कि हमेशा की तरह रात आठ बजे से ही शुरू होंगी। कुछ पक्षधारकों की तरह से ऐसी मांग की जा रही थी। वहीं बीसीसीआई (BCCI) एक चैरिटी के लिये आईपीएल शुरू होने से पहले सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच एक आल स्टार मैच (ALL Star Match) कराएगा।

आईपीएल 2020 के मैच किस समय पर शुरू होंगे 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा। गांगुली ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘आईपीएल के रात के मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही ये रात आठ बजे से शुरू होंगे।

आईपीएल 2020 के मैच की टाइमिंग पर बदलाव 

सौरव गांगुली ने कहा, साढे 7 बजे मैच कराने पर बात हुई लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस बार सिर्फ पांच ही मैच डबल हेडर (शाम चार और रात आठ बजे से) होंगे। फाइनल मुंबई में खेला जाएगा।' 

Sanjeev