IPL Retentions : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जेसन होल्डर, मनीष पांडे को कहा बाय-बाय, देखें 13 प्लेयर्स की लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 07:15 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी विविधता बरकरार रखी है। लेकिन अनुभवी प्लेयर्स को छोड़ दिया है। टीम ने टॉप पर एक बार फिर से केएल राहुल और डी कॉक पर भरोसा जताया है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और दीपक हुड्डा भी बने हुए हैं। तेज गेंदबाज में मोहसिन खान और मार्क वुड एक बार फिर देखने को मिलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय और दुशमंथा चमीरा को रिलीज कर दिया गया है। सबसे बड़ा झटका जेसन होल्डन को दिया गया है। इसके अलावा मनीष पांडे भी रिलीज कर दिए गए हैं।


रिलीज किए गए खिलाड़ी : एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम।
पैसे बचे : 23.35 करोड़
विदेशी स्लॉट शेष : 4
मौजूदा टीम : केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

चौथे स्थान पर रही थी लखनऊ
आईपीएल 2022 के रूप में अपना पहला सीजन खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर आई थी। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने 14 में से 9 मुकाबले जीते थे लेकिन वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। राहुल ने इस सीजन में 616 तो क्विटंन डिकॉक ने 508 रन बनाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News