विजय हजारे ट्रॉफी का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड ऋषि धवन के नाम, हिमाचल को बनाया है पहली बार चैंपियन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 03:41 PM (IST)

खेल डैस्क : हिमाचल प्रदेश पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीता तो इसके कप्तान ऋषि धवन की खूब तारीफ हुई। धवन अपने ऑलराऊंड प्रदर्शन के चलते अपनी टीम को फाइनल तक ले गए और जीत भी दिलवाई। ऋषि धवन  ने इसी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में बतौर ऑलराऊंडर सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी दिए हैं। धवन ने इस दौरान 8 मैच खेलते हुए 458 रन तो बनाए ही साथ ही 17 विकेट भी हासिल किए। यह टूर्नामैंट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंड रिकॉर्ड था। देखें रिकॉर्ड-

विजय हजारे ट्रॉफी (300+ रन और 10+ विकेट)
अमितोज सिंह : 9 मैच, 422 रन, 11 विकेट, सीजन 2014-15
क्रुणाल पांडे : 8 मैच, 366 रन, 11 विकेट, सीजन 2016-17
बाबा अपराजित : 12 मैच, 598 रन, 11 विकेट, सीजन 2019-20
नितिश राणा : 8 मैच, 311 रन, 12 विकेट, सीजन 2019-20
ऋषि धवन : 8 मैच, 458 रन, 17 विकेट, सीजन 2021-22

आई.पी.एल. में लग सकता है बड़ा दांव
धवन ने आई.पी.एल. में अब तक 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 153 विकेट दर्ज हैं। वहीं, इस दौरान 18 विकेट भी उनके नाम रहे। धवन पर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दांव लगा सकती है। मुंबई ने हार्दिक को बाहर कर दिया है ऐसे में वह धवन पर दांव खेल सकती है। वहीं, चेन्नई को भी अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए धवन की जरूरत पड़ सकती है। वहीं, राजस्थान भी बेन स्टोक्स और क्रिस मॉरिस के विकल्प के रूप में धवन को देख सकता है। 

बता दें- धवन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैचों में 12, एक टी-20 मैच में एक रन बनाया है। वहीं, 79 फस्र्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 3702 रन हैं जबकि विकेट हैं 308। इसी तरह 109 लिस्ट ए मैचों में वह 2385 रन बनाने के साथ 158 विकेट भी बना चुके हैं। ट्वंटी-20 की बात की जाए तो उन्होंने 101 मैचों में 1423 रन बनाने के साथ 87 विकेट लिए हैं। ऐसे में कोई भी आई.पी.एल. फ्रेंचाइजी उन्हें ऑलराऊंड क्षमता के तहत अपनी टीम में जोडऩा चाहेगी।

Content Writer

Jasmeet