हैदराबाद को IPL खिताब दिलाने वाले बिपुल शर्मा ने लिया संन्यास, अमरीका जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 06:36 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया में खेलने की चाहत पूरी न हुई तो भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास लेकर अमरीका का रुख कर लिया है। आई.पी.एल. में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके स्पिनर बिपुल शर्मा अहम मैचों के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2016 आई.पी.एल. में हैदराबाद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

हैदराबाद की जीत में अहम था बिपुल का योगदान
बिपुल अहम मैचों के प्लेयर रहे। 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में कप जीता तो बिपुल का प्रदर्शन चर्चा में रहा। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में उन्होंने महज 11 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को आगे बढ़ाने में मदद की थी। वहीं, फाइनल मुकाबला जोकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला गया था, में अहम मौके पर उन्होंने डीविलियर्स की विकेट निकाली थी। डीविलियर्स अगर उस मैच में न आऊट होते तो हैदराबाद के लिए जीतना काफी मुश्किल हो जाता।

उन्मुक्त चंद भी जा चुके हैं अमरीका
38 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब अमरीकी क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बिपुल पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं जो अमरीका से खेलेंगे उनसे पहले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान उनमुक्त चंद भी रिटायरमैंट लेकर अमरीका जा चुके हैं। 

बिपुल शर्मा का करियर
फस्र्ट क्लास :
59 मैच, 3012 रन, सर्वश्रेष्ठ 200, विकेट 126
लिस्ट ए : 96 मैच, 1620 रन, सर्वश्रेष्ठ 100, विकेट 96
टी-20 आई : 105 मैच, 1203 रन, सर्वश्रेष्ठ 79, विकेट 84

Content Writer

Jasmeet