IPL यूनीक रिकॉर्ड : जानें UAE की पिचें किसके लिए होती है मददगार, विशेष रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 12:15 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत) : यू.ए.ई. में होने जा रहे आई.पी.एल. 13 में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के तीनों प्रमुख स्टेडियम में औसतन स्कोर ट्वंटी-20 क्रिकेट के लिहाज से काफी कम है। खास तौर पर आधी धाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन मानी जा रही है। यहां 20 मैच होने हैं और बल्लेबाज के साथ गेंदबाज संघर्ष करते दिखेंगे। उधर, दुबई में 24 मुकाबले देखने को मिलेंगे। यहां पेसर ही ज्यादातर विकेट निकालते नजर आए हैं। आइए आपको बताते हैं- यू.ए.ई. की पिचें बीते कुछ साल से कैसे व्यवहार कर रही हैं-

अबु धाबी

IPL Unique Record, UAE Pitch, Special Report, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020
स्पिन : 562 गेंदें, 32 विकेट, इकोनमी 7.2, औसत 21, डॉट 37.9'
मीडियम पेसर : 120 गेंदें, 7 विकेट, इकोनमी 7.5, औसत 21.4, डॉट 30 प्रतिशत, औसत+इकोनमी 28.9'
पेसर : 880 गेंदें, 48 विकेट, इकोनमी 7.2, औसत 21.9, डॉट 43.52'
अबु धाबी मुंबई के सबसे ज्यादा मैच
चेन्नई 4, दिल्ली 4, पंजाब 4, कोलकाता 8, मुंबई 8, राजस्थान 5, बेंगलुरु 4, हैदराबाद 3 मैच खेलेंगे...

दुबई

IPL Unique Record, UAE Pitch, Special Report, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020
स्पिन : 596 गेंदें, 18 विकेट, इकोनमी 7.6, औसत 41.9, डॉट 35.4'
मीडियम पेसर : 102 गेंदें, 5 विकेट, इकोनमी 8.5, औसत 28.8, डॉट 37 प्रतिशत, औसत+इकोनमी 48.9'
पेसर : 950 गेंदें, 50 विकेट, इकोनमी 7.1, औसत 22.4, डॉट 42.74'
दुबई में कोलकाता 3 ही मैच खेलेगी
चेन्नई 7, दिल्ली 7, पंजाब 7, कोलकाता 3, मुंबई 3, राजस्थान 6, बेंगलुरु 7, हैदराबाद 8 मैच खेलेंगे...

शारजहां

IPL Unique Record, UAE Pitch, Special Report, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020
स्पिन : 481 गेंदें, 13 विकेट, इकोनमी 7.6, औसत 41.9, डॉट 35.4'
मीडियम पेसर : 54 गेंदें, 2 विकेट, इकोनमी 8.9, औसत 40, डॉट 35.4 प्रतिशत, औसत+इकोनमी 49.5'
पेसर : 863 गेंदें, 44 विकेट, इकोनमी 7.6, औसत 32.6, डॉट 41.83'
शारजहां में होंगे प्रमुख मुकाबले 
प्रत्येक टीम के 3-3 मैच होंगे। पुराना स्टेडियम है। यहां टेस्ट में 690 रन बन चुके हैं। वनडे में औसत स्कोर 224 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News