IPL के दाैरान इस युवा भारतीय गेंदबाज पर होगा सबसे ज्यादा दवाब: चावला

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 07:14 PM (IST)

कोलकाताः लेग स्पिनर पीयूष चावला का मानना है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के उनके साथी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग में अतिरिक्त दबाव रहेगा।           

अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कुलदीप पर होगा दवाब
कुलदीप का यह केकेआर के साथ चौथा सत्र है लेकिन उन्होंने हाल में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की तथा वह युजवेंद्र चहल के साथ सीमित ओवरों की टीम का मुख्य अंग हैं। कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका में छह वनडे मैचों में 17 विकेट लिये थे। चावला ने कहा, ‘‘वह भारत के लिये जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है वह वास्तव में बहुत अच्छा है। उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सत्र में हालांकि उस पर अतिरिक्त दबाव होगा।’’          

करना पड़ेगा अच्छा प्रदर्शन
कुलदीप में दबाव झेलने की क्षमता है और यह उनकी गेंदबाजी में भी दिखता है तथा चावला का मानना है कि यह चाइनामैन अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में उससे बहुत उम्मीद नहीं की गई थी लेकिन इस सत्र में जब वह मैदान पर उतरेगा तो उससे काफी उम्मीदें लगी रहेंगी। वह जिस तरह का गेंदबाज है उससे वह निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’     

Punjab Kesari