इराक 1990 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 04:57 PM (IST)

बगदादः इराक लगभग 28 वर्षों के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इराक इस साल नवंबर में पश्चिम एशिया फुटबाॅल महासंघ (डब्ल्यूएएफएफ) चैम्पियनशिप की मेजबानी देश के दक्षिणी शहर बसरा में करेगा। इराक पर लगभग तीन दशक पहले फीफा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने पर प्रतिबंध लगाया था जिसे इस साल मार्च में हटा लिया गया। 

इराक के अधिकारियों ने कल मेजबानी मिलने पर डब्ल्यूएएफएफ की सराहना की। इराकी फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष कामेल जागीर ने एएफपी से कहा कि, इराक बड़े फुटबाल टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए उत्सुक है और यह दिखाना चाहता है कि वह किसी भी स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि बसरा में होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 अरब देश भाग लेंगे। इराक ने 1990 में कुवैत पर हमले के बाद से घरेलू मैदान पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

Punjab Kesari