IRE vs SL : कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में दिखे जॉर्ज डॉकरेल

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 01:55 PM (IST)

होबार्ट : आयरलैंड के ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में हिस्सा लिया। क्रिकेट आयरलैंड ने बताया कि डॉकरेल ‘संभावित रूप से संक्रमित' हैं और उनकी देखरेख आईसीसी एवं राष्ट्रीय नियमों के अनुसार की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा नियमों के अनुसार कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी मैच में हिस्सा ले सकता है, हालांकि खिलाड़ी को मैच एवं प्रशिक्षण के लिए बाकी टीम से अलग रहना होगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘डॉकरेल में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, हालांकि टीम के मेडिकल स्टाफ ने उनको टूर्नामेंट और सरकारी नियमों के अनुरूप प्रबंधित किया है, ताकि वह रविवार को श्रीलंका के साथ बेलेरिव ओवल में मैच में खेले सकें। 

आईसीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विपक्षी टीम और स्टेडियम के कर्मचारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है।' आयरलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 129 रन का लक्ष्य दिया जिसे श्रीलंका ने 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। डॉकरेल ने मैच में 16 गेंदों पर 14 रन बनाए। आयरलैंड अपना अगला सुपर-12 मैच 28 अक्टूबर को मेलबर्न में अफगानिस्तान से खेलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News