ENG vs IRE : आयरलैंड ने इंगलैंड के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत भी छूटा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली : आयरलैंड की टीम ने बीते दिन इंगलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रिकॉर्ड 329 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की। आयरलैंड की जीत के नायक पॉल स्टर्लिंग और कप्तान ए बलबीरानी रहे। दोनों ने शतक लगाए और अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। इसके साथ ही आयरलैंड ने इंगलैंड के खिलाफ उनके ही घरेलू मैदानों पर सबसे बड़ा टारगेट चेज करना का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत ने लॉड्र्स के मैदान पर 2002 में रिकॉर्ड 326 का टारगेट अचीव किया था। यहीं नहीं, आयरलैंड की टीम दो बार इंगलैंड से मिले 300+ के टारगेट को हासिल कर चुकी है। देखें कुछेक रिकॉर्ड-

इंग्लैंड में उच्चतम सफल चेस बनाम इंग्लैंड
329 आयरलैंड, साउथेम्प्टन 2020*
326 भारत, लॉड्र्स 2002
322 श्रीलंका, लीड 2006
भारत 317, द ओवल 2007

ओवरऑल सबसे सफल सफल चेस बनाम इंग्लैंड


351 भारत ने, पुणे 2017
336 न्यूजीलैंड, डुनेडिन 2018
334 ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2011
329 आयरलैंड, साउथेम्प्टन 2020*
328 आयरलैंड, बेंगलुरु 2011

सबसे बड़ा लक्ष्य आयरलैंड ने पीछा किया

329 बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन 2020 *
328 बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
307 बनाम नीदरलैंड, कोलकाता 2011
305 बनाम वेस्टइंडीज, नेल्सन 2015

इंग्लैंड ने घर में हारने के कारण बनाया शतक

115 नासिर हुसैन बनाम ढ्ढहृष्ठ, लॉड्र्स 2002
119 एलेस्टेयर कुक 1 स्रु, लॉड्र्स 2011
106 इयोन मॉर्गन बनाम ढ्ढक्रश्व, साउथेम्प्टन 2020*

एक ही वनडे में शतक बनाने वाले दो आयरिश बल्लेबाज

डब्ल्यू पोर्टरफील्ड एंड केविन ओ’ब्रायन बनाम केन्या 2007
डब्ल्यू पोर्टरफील्ड और ए बालबर्नी बनाम यूएई 2018
पी स्टर्लिंग और ए बलबीरानी बनाम इंगलैंड 2020*

Jasmeet