पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए आयरलैंड टीम घोषित

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 09:37 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिालड़ी बोएड रैनकिन और एड जोयसे को पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते होने वाले टेस्ट के लिए कोच ग्राहम फोर्ड ने 14 सदस्यीय आयरलैंड की टीम में शामिल किया है।            

आयरलैंड की अगुवाई अनुभवी कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड करेंगे। टेस्ट दर्जा मिलने के बाद यह टीम का पहला टेस्ट है। वहीं बेंगलुरू में इग्लैंड पर आयरलैंड की 2011 विश्व कप जीत में शतक जड़कर स्टार बने केविन ओ ब्रायन को टीम में चुना गया है, उनके अलावा काउंटी क्रिकेटर टिम मुर्ताघ, गैरी विल्सन और पॉल स्ट्रलिंग भी इसमें शामिल हैं।      

तेज गेंदबाज रैनकिन एकमात्र खिलाड़ी है जिन्हें पहले से टेस्ट का अनुभव है। उन्होंने 2013-14 में आस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज में मिली 0-5 की हार के दौरान अंतिम मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 11 मई से डबलिन के करीब मलाहिडे क्रिकेट क्लब में शुरू होगा।            

आयरलैंड की टीम इस प्रकार है :       
विलियम पोर्टरफील्ड ( कप्तान ), एंड्रयू बालबिरनी , एड जोयसे , टायरोन केन , एंडी मैकब्राइन , टिम मुर्ताघ , केविन ओ ब्रायन , नियाल ओ ब्रायन ( विकेटकीपर ), बोएड रैनकिन , नाथन स्मिथ , पॉल स्ट्रलिंग , जेम्स शनौन , स्टुअर्ट थाम्पसन।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News