आयरलैंड बनाम इंडिया दूसरे टी20 में बने यह 3 रिकॉर्ड, क्या आपकी इन पर नजर गई ?

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 05:58 PM (IST)

खेल डैस्क : डबलिन के मैदान पर टीम इंडिया (Team india) ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 33 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 20 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया को जीत दिलाने में बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का बेहतरीन रोल मुख्य कारक रहा। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तो इस दौरान बडे़ रिकॉर्ड बनाने में भी सफल रहे। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चोट से उभरने के बाद जबरदस्त वापसी की है। बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ वह और भी खतरनाक होते दिख रहे हैं। बहरहाल दूसरे टी20 मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड भी बने हैं, आइए नजर दौड़ाते हैं।-

 

सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
33 पारियां - अर्शदीप सिंह
41 पारियां - जसप्रीत बुमराह
50 पारियां - भुवनेश्वर कुमार
57 पारियां - हार्दिक पांड्या

 


T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट
13 - पॉल स्टर्लिंग
12 - केविन ओब्रायन
11 - आर चकबवा
11- सौम्या सरकार
10 - तिलकरत्ने दिलशान
10 - दासुन शनाका
10 - रोहित शर्मा
10- उमर अकमल


T20I में भारत के लिए सर्वाधिक मेडन ओवर
10 : जसप्रीत बुमराह
10 : भुवनेश्वर कुमार
5 : हरभजन सिंह
4 : रविंद्र जडेजा
3 : रविचंद्रन अश्विन


बता दें कि टीम इंडिया ने बारिश से बाधित पहला टी20 दो रन से जीता था। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए थे। भारत के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को उठने का मौका नहीं दिया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जब दो विकेट पर 47 रन बनाकर खेल रही थी कि तभी बारिश आ गई। भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से विजयी रही। इसके बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए। ऋतुराज गायवकड़ ने अर्धशतक, संजू सैमसन ने 40 तो अंत में रिंकू सिंह ने तेजतर्रार पारी खेलकर मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड को सिर्फ सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बलबर्नी का  सहारा मिला। उन्होंने 72 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। 

Content Writer

Jasmeet