एक गेंद रहते अफगानिस्तान से पहला टी-20 जीता आयरलैंड, हैरी टेक्टर की उम्दा पारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 03:56 PM (IST)

बेलफास्ट : आयरलैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया। यह इस सत्र में घरेलू धरती पर उसकी सबसे छोटे प्रारूप में पहली जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे। जॉर्ज डॉकरेल ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाया जिससे आयरलैंड तीन विकेट पर 171 रन पर पहुंचा।

 

अफगानिस्तान ने अंतिम दो ओवरों में 30 रन बनाए जिसमें इब्राहिम जादरान के 18 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 29 रन शामिल है। लेकिन आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (29 गेंदों में 31 रन) और कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी (38 गेंदों पर 51 रन) ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 61 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर आयरलैंड को अच्छी स्थिति में बनाए रखा।

 

हैरी टकर (नाबाद 25) और डॉकरेल (नाबाद 10) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले डॉकरेल ने सात रन देकर दो जबकि बैरी मैकार्थी ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान की तरफ से उस्मान गनी ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल हैं। पांच मैचों की इस श्रृंखला का दूसरा मैच वीरवार को खेला जाएगा।

Content Writer

Jasmeet