रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों पर टूट पड़े इरफान पठान, मारे लगातार 4 छक्के

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 02:43 PM (IST)

जालन्धर : टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे इरफान पठान ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में कमाल दिखाया है। पठान ने जम्मू एंड कश्मीर की तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ धुआंधार पारी खेली।  जम्मू के गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज ग्राऊंड में खेले गए मैच के दौरान इरफान ने महज 75 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इरफान ने 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। 

दरअसल उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर जम्मू एंड कश्मीर टीम को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया था। जम्मू के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए 290 रन बना लिए। इरफान के 91 रनों के अलावा परवेज रसूल ने भी 87 रनों की आकर्षक पारी खेली। इरफान ने यूपी के एक गेंदबाज की अच्छी खबर लेते हुए एक ओवर में 26 रन भी बनाए। उन्होंने चार गेंदों पर लगातार चार छक्के भी लगाए।

बड़े भाई युसूफ पठान ने भी की तारीफ 

छोटे भाई की तूफानी पारी देखकर युसूफ पठान ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने लिखा- छोटे मियां इरफान पठान ने बड़े वाला नॉक खेला, छक्कों की बारिश कर दी आज तो एक ओवर में 26 रन 6, 6, 6, 6, 2, 0। बहुत अच्छा खेले इरफान! नॉक का टाइमिंग भी काफी सही था।

Jasmeet