इरफान पठान बोले- बेन स्टोक्स अगर टीम इंडिया में होते तो कभी न होती हार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का कहना है कि अगर बेन स्टोक्स की तरह मैच जीतने वाले ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेट टीम में होते तो यह अजेय होती। पठान की यह टिप्पणी स्टोक्स की वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेली गई महत्वपूर्ण पारियों के बाद आई है। स्टोक्स ने मैच में 254 रनों बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए। इसकी बदौलत इंगलैंड 113 रनों से मैच जीता। वह स्टोक्स ही थे जिन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड का अहम विकेट निकाला।


इरफान ने ट्वीट किया- भारतीय क्रिकेट दुनिया में कहीं भी अपराजेय होगा, अगर उनके पास बेन स्टोक्स जैसा मैच जीतने वाला ऑल राउंडर होगा।

बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी। इस जीत के साथ, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला को समतल कर दिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News