प्लेऑफ तक पहुंचना चाहती है RCB तो करना होगा इस चीज पर काम, इरफान ने बताई टीम की कमजोरी

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 08:03 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर निर्भर है और उसे मुश्किल परिस्थितियों में जिताने के लिए मध्यक्रम के किसी बल्लेबाज को आगे आना होगा। 

इरफान ने स्टार स्पोट्र्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, ‘‘आरसीबी को देखना होगा कि यदि केजीएफ (कोहली, ग्लेन, फाफ) अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उनकी टीम को मुश्किल हालात में कौन उबार सकेगा। यह काम दिनेश कार्तिक या महिपाल लोमरोर में से किसी एक को करना होगा।'' 

आरसीबी के लिए कोहली के अलावा किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने इस सीजन में बल्ले से कोई दमखम नहीं दिखाया है जो की चिंताजनक है। आरसीबी को पिछले मैच में इसी कारण से अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी यह टीम 227 रन का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में थी लेकिन मैक्सवेल और डु प्लेसिस का विकेट गिरते ही आरसीबी की पारी ढह गई। 

इरफान ने कहा, ‘‘आरसीबी का मध्यक्रम बहुत कमजोर दिख रहा है। कार्तिक पिछले आठ मैचों में एक बार भी यह साबित नहीं कर सके कि टीम बड़े स्कोर या लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन पर भरोसा कर सकती है। आरसीबी प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी का समाधान करना ही होगा।'' 

Content Editor

Ramandeep Singh