जब शो में रैना से गुस्से में बोले इरफान पठान- हां प्रीति जिंटा मेरी दोस्त है... तो

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 10:23 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों आईपीएल में बतौर एक्सपर्ट पैनल जुड़े हुए हैं। इस दौरान वह कमेंट्री बॉक्स में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन बीते दिन सुरेश रैना और इरफान पठान एक मुद्दे पर बात करते-करते अचानक पंजाब किंग्स की सहमालकिन प्रीति जिंटा पर बातें करने लगे। रैना की बातें इरफान को सही नहीं लगी और उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया। रैना उन्हें मनाने के लिए गए लेकिन इरफान इस बात पर अड़े रहे कि इस जगह ऐसी बातें करना जरूरी नहीं हैं। 

दरअसल हुआ यूं था कि पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होने जा रहा था। शो के एंकर ने इरफान और रैना दोनों से विजयी टीम कौन होगी, का सवाल पूछा था। इसपर पहले इरफान बोले- पंजाब किंग्स की टीम इस बार बैलेंस नजर आ रही है। चाहे बल्लेबाजी की बात हो चाहे गेंदबाजी की। टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। इस पर गजब संतुलन है और यह टीम फाइनल जीत सकती है। इरफान के इतना कहते ही रैना बोल पड़े। हां पंजाब किंग्स जीतेगी क्योंकि उसमें प्रीति जिंटा है। इरफान बोले- इससे क्या। रैना बोले- हां वो आपकी दोस्त है। होता है आप सपोर्ट करोगे। रैना की इस बात पर इरफान चुप हो गए। उन्होंने साफ शब्दों में अपना नाराजगी प्रगट की। उन्होंने कहा- हां वो मेरी दोस्त है लेकिन इस शो में ऐसे फीमेल एंगल घुसाना अच्छी बात नहीं हैं।

माहौल गंभीर होता जा रहा था और इरफान लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। उन्होंने कहा- मजाक अपनी जगह होता है लेकिन जब हम मैच की बात कर रहे होते हैं तो हमें सिर्फ मैच की बात करनी चाहिए। रैना ने जब इरफान की बातों को हलके में लिया तो वह अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इरफान का गुस्सा देख दोनों एंकर सकपका गए। उन्होंने रैना से गुजारिश की कि वह इरफान को वापस बुला लाएं। रैना चुपके से गए और बड़े प्यार से इरफान को साथ आने को कहा। इरफान के चेहरे पर नााराजगी थी लेकिन वह रैना के साथ चल पड़े।

इरफान बड़बड़ा रहे थे तभी एक हंसी की आवाज सुनाई थी। इरफान और रैना दोनों हंस रहे थे जबकि दोनों एंकर्स हैरान थे। पता चला कि अप्रैल फूल डे पर दोनों मजाक कर रहे थे। पूरे घटनाक्रम की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। देखें- 


वीडियो पर रैना और इरफान दोनों की प्रतिक्रियाएं भी आईं। रैना ने लिखा-मजाक या झूठ बोलकर अप्रैल फूल कहने से अच्छा है कि एक पेड़ लगाओ और कहो अप्रैल कूल। इरफान भाई, आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं।

Content Writer

Jasmeet