दिल्ली की जीत में चमके इशांत और धवन, विदर्भ को 5 विकेट से दी मात

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 05:49 PM (IST)

कोलकाता : अनुभवी इशांत शर्मा और शिखर धवन के अहम योगदान से दिल्ली ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के शुरूआती मैच में विदर्भ पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इशांत ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे दिल्ली ने ग्रुप बी के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद विदर्भ को 207 रन पर समेट दिया जिसके लिये गणेश सतीश 74 गेंद में 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। दिल्ली ने यह लक्ष्य 44.5 ओवर में ही हासिल कर लिया जिसमें धवन ने 64 गेंद में 47 रन बनाये। 

ललित यादव 73 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिये केवल वनडे में खेलने वाले धवन इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड में तीन मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यश धुल ने 27 गेंद में 37 रन बनाये। ग्रुप बी के अन्य मैचों में कर्नाटक और झारखंड ने भी जीत दर्ज की। कर्नाटक ने मेघालय पर 115 रन से जीत हासिल की जबकि झारखंड ने सिक्किम को 193 रन से मात दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News