टेस्ट क्रिकेट में इशांत ने लिखी नई कामयाबी, इस मामले में महान खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:34 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) यहां सबिना पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत (India) के खिलाफ हार की तरफ बढ़ती दिख रही है। भारत द्वारा रखे गए 468 रनों के लक्ष्य के जवाब में विंडीज ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट महज 45 रनों पर ही खो दिए। ऐसे में टेस्ट करियर में पहला अर्धशतक लगाने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने गेंदबाजी में एक विकेट चटकाते ही टीम इंडिया (Team India) के महान खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ दिया। 

PunjabKesari, kapil dev images, kapil dev photo, कपिल देव फोटो

इशांत शर्मा निकले कपिल देव से आगे  

इशांत पारी के 47वें ओवर में वेस्ट इंडीज के जेहमर हेमिल्टन को आउट कर कपिल से आगे निकले। इशांत के नाम अब एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 156 विकेट हैं।अनिल कंबले इस लिस्ट में 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इस सूची में जहीर खान चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 147 टेस्ट विकेट हैं। इससे पहले इशांत ने मैच के दूसरे दिन 57 रनों की पारी खेली थी। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी पहली हाफ सेंचुरी थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट इंडीज 117 रनों पर ऑल आउट हो गए। 

PunjabKesari, ishant sharma image,  ishant sharma photo, इशांत शर्मा फोटो
 

एशिया के बाहर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पांच शीर्ष भारतीय गेंदबाजः
 

गेंदबाज मैच विकेट
अनिल कुंबले 50 200
इशांत शर्मा 45 156*
कपिल देव 45 155
जहीर खान 38 147
बिशन सिंह बेदी 34 123
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News