ISL : जमशदेपुर ने बेंगलुरू को 2-2 पर रोका

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 07:52 PM (IST)

बेंगलुरू : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन 5 के अभी तक के सबसे रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरे मैच में जमशेदपुर एफसी ने मेजबान टीम बेंगलुरू एफसी को उसके घर श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में 2-2 से बराबरी पर रोक दिया। बेंगलुरू ने मैच में 2 बार बढ़त ली, लेकिन जमशेदपुर ने दोनों बार बराबरी कर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। जमशेदपुर जब 1-2 से पिछड़ रही थी तभी इंजरी टाइम में सीडो ने गोल कर जमशेदपुर को बराबरी कराई और मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। 

मैच में भारत के 2 युवा खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिला। पहले हाफ के अंत में 20 साल के नीशू कुमार ने पेनल्टी एरिया के बाहर से शानदार गोल कर बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया था तो 71वें मिनट में जैरी के स्थान पर मैदान पर उतरे 16 साल के युवा गौरव मुखी ने मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल दाग मैच में रोमांच ला दिया। बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री ने 88वें मिनट में गोल कर बेंगलुरू की जीत पक्की कर दी थी, लेकिन सीडो मेजबान टीम की जीत के बीच में आ गए और मैच बराबरी पर छूटा।

Jasmeet