आईएसएल बिलकुल अलग तरह की प्रतियोगिता है : लोपेज हबास
punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 09:11 PM (IST)

पणजी : किबु विकुना ने पिछले सत्र में मोहन बागान की कोचिंग करते हुए उसे आई लीग खिताब दिलाया था और अब वह केरला ब्लास्टर्स टीम के कोच हैं जिससे एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने उन्हें चेताते हुए कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) बिलकुल अलग तरह का टूर्नामेंट है। दर्शकों के बिना दोनों टीमें शुक्रवार को गोवा के बैम्बोलिम में एक दूसरे के आमने सामने होंगी जिससे आईएसएल का सातवां चरण शुरू होगा।
विकुना की पहली चुनौती अपनी पूर्व टीम से होगी जो बिलकुल नये अवतार में होगी क्योंकि मोहन बागान और तीन बार की आईएसएल चैम्पियन एटीके का विलय हो चुका है। सबसे सफल आईएसएल कोच हबास ने शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘किबु विकुना ने मोहन बागान में अच्छा काम किया था, लेकिन इस साल यह अलग तरह का टूर्नामेंट है और अलग सत्र है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं लेकिन शुक्रवार को हम तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे क्योंकि हम प्रत्येक दिन इसके लिये काम कर रहे हैं।