ISL आज से  : पहला मुकाबला मुम्बई सिटी बनाम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 01:04 PM (IST)

पणजी : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुम्बई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपना भाग्य बदलने के मजबूत इरादे से उतरेंगे। दोनों टीमें शनिवार को वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर अब तक केवल तीन बार नॉकआउट चरण में प्रवेश किया है। लेकिन इस सीजन में दो स्पेनिश दिग्गज गेरार्ड नुस और सर्जियो लोबेरा यह उम्मीद करना चाहेंगे कि इस बार वे अपनी-अपनी टीमों का भाग्य बदल सकें। दोनों आक्रामक फुटबाल खेलना पसंद करते हैं और इसका मतलब है कि फैन्स को एक बार फिर आक्रामक फुटबाल देखने को मिल सकता है।

Indian Super League, Football news in hindi, ISL, Mumbai City vs Northeast United, Mumbai City, Northeast United, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुम्बई सिटी, इंडियन सुपर लीग

पिछले सीजन में नौवें स्थान के साथ लीग का समापन करने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने इस बार लगभग एक नई टीम तैयार की है और उसने 19 नए करार किए है। टीम ने युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ-साथ बेहतरीन विदेशी खिलाडिय़ों के साथ भी करार किया है, जो हाइलैंडर्स को इस बार तालिका के शीर्ष पांच में पहुंचाने में मदद कर सकता है।

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच गेरार्ड नुस ने कहा- हम प्रतिस्पर्धात्मक और कड़ा मुकाबला चाहते हैं। हम एक ऐसी टीम चाहते हैं, जो कड़ा मुकाबला करे और लड़े। हाईलैंडर्स की टीम अब तक केवल एक ही बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। टीम फिलहाल पिछले 14 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इन 14 मैचों में उसने छह ड्रॉ खेले हैं जबकि आठ हारे हैं।

Indian Super League, Football news in hindi, ISL, Mumbai City vs Northeast United, Mumbai City, Northeast United, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुम्बई सिटी, इंडियन सुपर लीग

नुस ने कहा- हम उनकी (मुम्बई सिटी की) की ताकत के बारे में जानते हैं। हमें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है और हम एक समय में केवल एक ही मैच पर अपना ध्यान देंगे। इस बीच, मुम्बई सिटी भी इस सीजन में जीत से अपनी शुरुआत करना चाहेगी। टीम के कोच सर्जियो लोबेरो ने कहा- यह एक मुश्किल मैच होगा। यह काफी प्रतिस्पर्धात्मक सीजन होगी क्योंकि इस बार कई अच्छी टीमें है। मैं अपने खिलाडिय़ों के साथ काम कर रहा हूं। सीजन के आखिर में फैन्स को हमारे प्रदर्शन से खुश होना चाहिए।

Indian Super League, Football news in hindi, ISL, Mumbai City vs Northeast United, Mumbai City, Northeast United, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुम्बई सिटी, इंडियन सुपर लीग

लोबेरो पिछले तीन साल से एफसी गोवा के साथ थे, लेकिन इस बार वह लीग में मुम्बई सिटी की जर्सी में दिखेंगे। उन्होंने कहा- हम आक्रामक फुटबाल खेलते हैं। इसे देखते हुए इतने कम समय में काम करना आसान नहीं है। हमारे लिए यह एक चुनौती है और हमें विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News