लगता तो नहीं है... दबंग Yuvraj Singh ने Yoututber रणवीर इलाहाबादिया की बोलती की बंद, Video

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 12:34 AM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट मैदान पर अपने आक्रमक तो ऑफ फील्ड बेबाक रवैये के लिए जाने जाते युवराज सिंह (Yvuraj Singh) एक बार फिर चर्चा में है। बीते दिनों ही युवराज सिंह रणवीर इलाहाबादी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। वहां एक सवाल पर वह शो के होस्ट तक को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे। हलके फुलके मूड में हुई इस इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह अपनी जाहिरजवाबी के कारण दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। 

हुआ यूं कि रणवीर युवराज की निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में पूछ रहे थे। इसी बीच युवराज के जवाब से खुश होकर उन्होंने उनकी तारीफ करनी चाही। रणवीर ने कहा कि आप सबसे कूल आदमी हैं। युवराज ने इसका मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- क्या आप स्ट्रेट हैं? युवराज के इस जवाब ने माहौल बना दिया। रणवीर ने इसका सहजता से जवाब देते हुए कहा कि आप अब तक जितने भी लोगों से मिले हैं उनमें मैं सबसे सीधा आदमी हूं। रणवीर के इस दावे पर युवराज ने फिर चतुर टिप्पणी करते हुए कहा- लग तो नहीं लग रहा है। इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। देखें वीडियो- 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News