फीफा सिफारिशों को इस समय लागू करना संभव नहीं है : AIFF

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि विश्व संचालन संस्था ‘फीफा' और इसकी एशियाई संस्था एएफसी द्वारा बनाई गई कुछ सिफारिशों को ‘अभी लागू करना संभव नहीं है' और इन पर काम करने के लिए समय की जरूरत होगी। एआईएफएफ का यह जवाब गुरूवार को फीफा द्वारा राष्ट्रीय महासंघ से देश में मौजूदा फुटबाल स्थिति पर अपडेट मांगने के बाद आया है क्योंकि छह आई लीग क्लबों ने विश्व संस्था को प्रस्तुतिकरण दिया था।

छह आई लीग क्लबों ने एआईएफएफ के इंडियन सुपर लीग को घरेलू फुटबाल ढांचे का शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट बनाने के कदम का विरोध किया था। एआईएफएफ ने हालांकि कहा कि उसने फीफा/एएफसी की सिफारिशों को ‘स्वीकार' कर लिया है और वह व्यापक तौर पर इनका अनुकरण कर रहा है। एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘फीफा/एएफसी द्वारा 2018 में दिए खाके के संबंध में कुछ चीजें अभी लागू नहीं की जा सकती। इसलिये हम उन्हें धीरे धीरे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।'

Sanjeev