तोक्यो ओलंपिक स्थगित करना जल्दबाजी होगी: IOC प्रमुख

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 12:49 PM (IST)

 

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक खेल स्थगित करना ‘जल्दबाजी' होगी लेकिन स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अलग अलग परिदृश्यों पर विचार किया जा रहा है। बाक ने न्यूयार्क टाइम्स से कहा कि आईओसी अपने कार्यबल और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर अमल करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि तोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता। 

थाॅमस ने कहा, ‘हम अलग अलग परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी ओलंपिक में साढे चार महीने बाकी हैं। अभी खेलों को स्थगित करना जल्दबाजी होगी । अभी तक तो हमें कार्यबल से कोई सुझाव मिला भी नहीं है।' ओलंपिक क्वालीफायर्स पर भी इस महामारी की गाज गिरी है और अभी तक प्रतिशत खिलाड़ियों ने ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है।  बाक ने हालांकि कहा कि हालात इतने अनिश्चित हैं कि अभी तोक्यो के बारे में फैसला नहीं लिया जा सकता। बाक ने हालांकि कहा कि सेहत सर्वोपरि है और आईओसी वित्तीय हितों को ध्यान में रखकर कोई फैसला नहीं लेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि यह कितना लंबा चलेगा लेकिन हम चाहते हैं कि इस सुरंग के आखिरी छोर पर ओलंपिक मशाल की रोशनी हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News