"पंजाब में पंजाबी मुंडा होना, शानदार अवसर है", नीलामी के बाद सिकंदर रजा ने दिया खास बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 12:09 PM (IST)

स्पोर्ट्से डेस्क: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईपीएल में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2023 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपए की बेस प्राइज कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने के बाद वह ब्रैंडन टेलर, टाटेंडा ताइबू और रेमंड प्राइस के बाद चौथे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी बन गए हैं, जिनहें आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

सिकंदर रजा ने आईपीएल में पंजाब किंग्स में शामिल होने के बाद कहा,"जब बोली लग रही थी तो मेरा नाम आने पर मेरा इंटरनेट कनेक्शन चला गया था और जैसे ही मेरा नेटवर्क वापस आया थो सब मुझे बधाई संदेश बेज रहे थे।"

PunjabKesari

रजा ने आगे कहा,"मैंने अपने दोस्तों से पूछा- क्या तुम लोग मजाक कर रहे हो। मेरे दोस्तों ने मुझे कहा तुम चेक करो। अच्छा हुआ कि मैं नीलामी नहीं देख पाया, अगर देख रहा होता तो मीटिंग में जोर से चिल्ला देता।" 

सिंकदर रजा ने कहा,“यह मेरी सोच का हिस्सा था कि मैं संन्यास लेने से पहले आईपीएल का हिस्सा बनूं , मेरे सीवी पर आईपीएल होना अच्छा होगा। भगवान का शुक्र है कि यह हो गया। मैं एक ही समय में वास्तव में खुश, विनम्र और उत्साहित हूं। मैं किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ ठीक होता, लेकिन पंजाब में पंजाबी मुंडा होना, यह एक शानदार अवसर है।"

गौरतलब है कि सिकंदर रजा का टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन से आश्चर्यजनक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News