बायो-बबल पर शाकिब अल हसन का बड़ा बयान, यह जेल में जीवन जीने जैसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 06:54 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को लगता है कि बायो-बबल में रहना जेल में रहने जैसा था। शाकिब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक जनवरी से शुरू होने वाली बांग्लादेश की आगामी टेस्ट सीरीज को छोड़ दिया है। उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया और बीसीबी ने भी उन्हें छुट्टी दे दी। 

शाकिब ने कहा कि यह एक जेल में जीवन जीने की तरह था। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी एक सीरीज के दौरान बहुत अधिक घूमते हैं। लेकिन जब आप इसे मानसिक रूप से जान लेंगे कि आप चाहें तो भी बाहर नहीं जा सकते हैं, यही वह जगह है जहां समस्या है। शाकिब ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सोचकर न्यूजीलैंड ने अपनी अंडर-19 टीम को विश्व कप में नहीं भेजा। कोरोनावायरस आसानी से नहीं जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हमें इससे बचने के लिए एक नया तरीका खोजना होगा। मुझे नहीं लगता कि बायो-बबल और क्वारंटाइ सबसे अच्छा तरीका है। जब आप अपने तीन छोटे बच्चों से नियमित रूप से नहीं मिल सकते हैं तो यह एक अस्वस्थ स्थिति बन जाती है। यह उनको प्रभावित करता है। 

Content Writer

Sanjeev